सर्प दंश से 18 वर्षीया छात्रा की मौत

May 13, 2023 - 05:42
 0  110
सर्प दंश से 18 वर्षीया छात्रा की मौत

उमरिया।  कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाली सिविल लाइन चौकी क्षेत्र के ग्राम कछरवार निवासी सानू पिता गुड्डा बैगा उम्र लगभग 18 वर्षीया छात्रा अपने घर के पलंग में सो रही थी और सोते वक्त जहरीला सांप कहीं से अंदर घुस कर पलंग में चढ कर छात्रा को काट दिया। जिससे कुछ ही समय में छात्रा की मौत हो गई। वहीं पुलिस चौकी सिविल लाइन प्रभारी अमर बहादुर सिंह को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव पंचनामा कार्रवाई कर ही रहे थे तभी मृतिका के भाई ने बताया कि सांप हम पर भी हमला करने की कोशिश किया है।


          तत्काल चौकी प्रभारी सूझबूझ के साथ सांप पर नजर बनाए रहे और सांप पकड़ने में महारथ हासिल गुलाब बैगा को बुलवा कर सांप का सफल रेस्क्यू कर उसको जंगल में छुड़वाया गया और शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनो को सौप दिया गया तो वहीं चौकी प्रभारी की सूझबूझ से मृतिका के भाई की जान बच गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow