दर्दनाक हादसा : थ्रेसर में फंसकर आदिवासी महिला मजदूर की हुई मौत

Apr 1, 2025 - 22:03
 0  124
दर्दनाक हादसा : थ्रेसर में फंसकर आदिवासी महिला मजदूर की हुई मौत

उमरिया।  नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बुढ़हान रामपुर में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ है, इस हादसे में ग्राम नरवार निवासी विधवा महिला फूल बाई पति स्व तम्मा बैगा उम्र करीब 40 वर्ष के मौत की खबर है, इस दर्दनाक हादसे में महिला का हाथ शरीर से अलग हो गया है, वही कमर से ऊपर का शारीरिक भाग गम्भीर रूप से चोटिल हुआ है।

           बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे नरवार निवासी कृषक खेत पर थ्रेसर की मदद से चना गाहने का काम करा रहा था, थ्रेसर जरहा निवासी किसी कारोबारी का था, इसी दौरान लापरवाही वश महिला थ्रेसर की चपेट में आ गई और गम्भीर रूप से घायल हो गई।  घटना के बाद आनन-फानन में थ्रेसर मालिक ने मानवीयता का परिचय देते हुए ऑटो की मदद से घायल महिला को अस्पताल भेजा, परन्तु दुर्भाग्य से महिला की मौत रास्ते मे हो गई।महिला की मौत के बाद मृतिका को वापस गांव ले आया गया है, हालांकि कुछ देर के बाद महिला को जिला अस्पताल लाया जायेगा, जहाँ पीएम आदि की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।

          मृतिका के पति दम्मा बैगा का पूर्व में ही देहांत हो गया था, जिसके बाद मृतिका मजदूरी आदि कर परिवार का जीविकोपार्जन कर रही थी, परिवार में एक बेटा और एक बेटी है, जिसके जीविकोपार्जन की पूरी जिम्मेदारी मृतिका की थी, इस हादसे से परिवार के जीविकोपार्जन पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

          घटना के बाद हादसे की खबर सम्बन्धित नोरोजाबाद पुलिस को दी गई है, जल्द ही नोरोजाबाद पुलिस घटना स्थल पहुंचकर ज़रूरी कार्यवाही पूर्ण कर शव कब्जे में ले पीएम आदि करवा कार्यवाही की ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow