जिला स्तरीय स्कूल चले हम अभियान की हुई शुरूआत

Apr 1, 2025 - 22:33
 0  27
जिला स्तरीय स्कूल चले हम अभियान की हुई शुरूआत

बच्चे देश की तकदीर एवं तस्वीर है, शिक्षक एवं समाज इन्हें सजाये एवं संवारे - विधायक बांधवगढ़ 

गुणवत्तायुक्त शिक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, शिक्षक एवं समाज हर बच्चे को स्कूल अवश्य भेजे- कलेक्टर

जीवन एवं व्यक्तित्व का विकास शिक्षा से ही संभव है - सीईओ जिला पंचायत

उमरिया ।  बच्चे देश की तकदीर एवं तस्वीर है, शिक्षक एवं समाज इन्हें सजाये एवं संवारे। पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी ने शिक्षा का लोक व्यापीकरण करते हुए स्कूल चले हम अभियान प्रारंभ किया था । जिसका उददेश्य हर उस बच्चे को जो स्कूल जाने योग्य है , की शिक्षा की समुचित व्यवस्था करना , उसके भविष्य को सजाना एवं संवारना तथा देश की उन्नति में सहभागी बनाना है । शिक्षक, समाज तथा अभिभावक समन्वित प्रयास करके बच्चों को पढाने तथा उन्हे आगें बढ़ाने का संकल्प लें जिससे उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आए । यह विचार बांधवगढ विधायक शिवनारायण सिंह ने पीएम श्री शासकीय बालक उमावि कालरी में स्कूल चले हम अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। *कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, शिक्षक एवं समाज हर बच्चे को स्कूल अवश्य भेजे ।शिक्षक स्कूल क्षेत्र में आने वाले ग्रामों में घर घर भ्रमण कर बच्चों को प्रवेश दिलाएं । आपने कहा कि स्कूल चले हम अभियान यह प्रथम दिन है । यह अभियान चार दिवसीय होगा । दूसरे दिन स्कूल में भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा खिलाडी स्कूलों में पहुंचकर अपना अनुभव देंगे तथा स्कूल के विकास के लिए यथा संभव दान करेंगे । तीसरे दिन स्कूलों में खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । चौथे दिन हार के आगे जीत कार्यक्रम के तहत परीक्षा में असफल बच्चों को प्रेरित कर उन्हें शिक्षा से जोडने के प्रयास किये जाऐगे ।

          सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने कहा कि जीवन एवं व्यक्तित्व का विकास शिक्षा से ही संभव है । सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से प्रदेश सरकार व्दारा विद्यार्थियों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है । जिसमें निशुल्क पाठ्य पुस्तक, मध्यान्ह भोजन, गणवेश, सायकिल, छात्रावास, आश्रम, शिष्य्ावृत्ति आदि शामिल है । आपने कहा कि कोई बच्चा स्कूल में प्रवेश से वंचित नही रहें यह जवाबदारी हम सबकी है । हम सबकों इसे पूर्ण समर्पण भाव से निभाना होगा ।

           जिला शिक्षा अधिकारी आर एस मरावी ने कहा कि स्कूल चले हम अभियान प्रवेश उत्सव का जिले भर मे व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है । पूरे जिले में संचालित स्कूलों में यह उत्सव मनाया जा रहा है । शासन व्दारा विद्यार्थियों के लिए 32 प्रकार की छात्रवृत्ति, स्कूटी प्रदाय , लैपटाप प्रदाय करनें की भी योजना है । आधुनिक शिक्षा से जोडने के लिए कम्प्यूटर लैब तथा स्मार्ट क्लास भी संचालित की जा रही है । *इसके पूर्व अतिथियों के साथ कक्षा 1 शासकीय प्राथमिक शाला छटन कैंप में प्रवेश लेने वाले धर्मवीर ने दीप प्रज्ज वलन कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया । विधायक बांधवगढ शिवनारायण, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह तथा अन्य अतिथियो ने नव प्रवेशी बच्चों को तिलक एवं रोली लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। विद्यार्थियों ने भी गुलाब का फूल भेंटकर अतिथियों का सम्मान किया । साथ ही बच्चों को पाठ्य पुस्तकों के सेट भी प्रदाय किये गये ।

          इस अवसर पर डीपीसी संजय सिंह बघेल , डाइट प्रचार्य, समस्त सहायक संचालक, शिक्षा धनुषधारी सिंह, चंद्रप्रकाष दुबे, पठारी सरपंच गोविंद प्रसाद गौतम, पार्षद संजय पांडेय, राजू कोल, राजा तिवारी, हरी गुप्ता, संतोष सिंह, आर सी स्कूल के संचालक विश्वजीत पांडेय, सहित प्रदीप सिंह गहलोत, बी आर सी विनय चतुर्वेदी, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी, पत्रकार उपस्थित रहे । कार्यक्रम में आर सी स्कूल छात्रो ने विष्णु व्दिवेदी के नेतृत्व में सरस्वती गीत, स्वागत गीत, मध्यप्रदेश गान, राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सुशील मिश्रा ने किया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow