घर से कुछ ही दूरी पर महुआ बीन रही महिला पर टाईगर ने किया हमला,महिला की हुई मौत

Apr 2, 2025 - 12:28
 0  174
घर से कुछ ही दूरी पर महुआ बीन रही महिला पर टाईगर ने किया हमला,महिला की हुई मौत

पार्क प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप,दो दिन से वन विभाग को टाईगर के मूवमेंट की दी जा रही थी सूचना

बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र पनपथा अंतर्गत कोठिया की घटना

उमरिया।  जिले के विश्व प्रसिद्ध बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र पनपथा अंतर्गत कोठिया गांव मे अपने घर से कुछ ही दूरी पर महुआ बीन रही महिला पर टाइगर ने हमला कर दिया जिससे महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।मृतिका की पहचान रानी सिंह पति ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश सिंह उम्र लगभग 27 के रूप में हुई है।  घटना की जानकारी ग्रामीणो ने वन विभाग को दी है।

          सूत्रों ने बताया कि बीते दिन गांव के ही एक किसान के बैल का भी इसी टाईगर ने शिकार घर के पास ही किया था।टाईगर के रहवासी इलाके के पास मूवमेंट होने की जानकारी वन विभाग को दी गई थी लेकिन हमेशा की तरह लापरवाह वन विभाग के जिम्मेदारो ने ग्रामीणो की सूचना को अनसुना कर दिया। वहीं संभावना जताई जा रही है कि बीते दिनों चंसुरा से लगे जंगल मे इसी टाईगर ने जोद्धी कोल पर हमला किया था जिससे जोद्धी कोल की मौत हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि आज हुई घटना को लेकर वन विभाग की टीम द्वारा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर घटना के कारणों की जांच एवं हमला करने वाले टाइगर की पहचान करने में जुटे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow