हफ्ते भर के अंदर शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाएं, कान-फाड़ू डीजे से छात्र परेशान

उमरिया। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का जिले में जमकर माख़ौल उड़ाया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा नुकसान शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को हो रहा है।
आपको बता दे 10 वी बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से प्रारम्भ है,वही 12वी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से प्रारम्भ हो रही है। इसके अलावा 9 वी और 11 वी की परीक्षाएं भी जल्द शुरू होंगी। हफ्ते भर के अंदर शुरू होने वाली इन परीक्षाओ में शामिल होने छात्र परीक्षा की तैयारी में जुटे है, वही देर रात तक डीजे के कान फाड़ू आवाज़ इन छात्रों को खासा परेशान की हुई है, इसके अलावा विवाह आदि के आयोजन में बज रहे डीजे की तेज़ आवाज़ से मरीजों के लिए भी सर दर्द बन रहा है।
जिम्मेदार अधिकारियों से आग्रह है कि छात्रों के हितार्थ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के परिपालन में संजीदगी बरती जाए,साथ ही अगर ज़रूरी न हो तो आयोजनों में डीजे की अनुमति फिलहाल न दी जाए।
What's Your Reaction?






