38वे राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में मध्य प्रदेश हैंडबॉल टीम सेमीफाइनल में

Feb 11, 2025 - 23:01
 0  23
38वे राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में मध्य प्रदेश हैंडबॉल टीम सेमीफाइनल में

उमरिया। उत्तराखंड 10 फरवरी को 38वे राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में मध्य प्रदेश ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए 24 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 51 पदक अर्जित करते हुए 5 वे पायदान पर हैं।  हैंडबॉल खेल का उद्घाटन उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री खेल युवा कल्याण श्रीमती रेखा आर्या, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी सचिव डी के सिंह ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अच्छे खेल व खेल भावना से खेलने को कहा हार जीत महत्व नहीं रखती किसी भी खेल में सहभागिता करना ही बड़ी बात होती हैं जिस प्रकार सरकार खिलाड़ियों को सहयोग कर रही हैं उसको देखकर लगता हैं कि खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल हैं, हैंडबॉल खेल का उद्घाटन मैच मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दोनों ही टीमें 27-27 गोलों के साथ बराबर पर रहा। 

          दूसरे मैच में गोवा को 53-17 व हरियाणा से 31-39 से पराजित होते हुए अपने अंतिम लीग मैच में झारखंड को 57-23 से पराजित करते हुए अंतिम 4 में जगह बनाई मध्य प्रदेश हैंडबॉल टीम के मुख्य राष्ट्रीय प्रशिक्षक कृष्णा झारिया ने बताया कि टीम उच्च खेल कौशल और शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पूल की छत्तीसगढ़, गोवा, झारखंड को पराजित करते हुए सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की हैं पूर्व विजेता सर्विसेस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के मध्य सेमीफाइनल खेला जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow