भाजपाइयों ने कुशा भाऊ ठाकरे सदन भाजपा जिला कार्यालय की प्रथम वर्षगांठ मनाई

Nov 7, 2024 - 22:11
 0  50
भाजपाइयों ने कुशा भाऊ ठाकरे सदन भाजपा जिला कार्यालय की प्रथम वर्षगांठ मनाई

कार्यालय हमारा मंदिर और पार्टी हमारी मां है: दिलीप पांडे*

उमरिया।  कार्यालय,कार्यक्रम और कार्यकर्ता यही भारतीय जनता पार्टी की पहचान है। कार्यक्रमों के क्रियान्वयन व सफल संचालन के लिए जानी जाती है भारतीय जनता पार्टी l  भारतीय जनता पार्टी जिला उमरिया के कार्यालय कुशाभाउ ठाकरे सदन की आज प्रथम वर्षगांठ रही lप्रथम वर्षगांठ के अवसर पर जिले के उत्साही कार्यकर्ताओं ने अपने मंदिर रूपी कार्यालय को भव्यता के साथ सजाया और संवाराl दीपावली के पावन पर्व की बेला में पूरा कार्यालय झालर की टिमटिमाती रोशनी और रंगारंग प्रकाश और दीपकों की चमक के आगे प्रकाशमान हो रहा थाl भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी जिला उमरिया का भव्य कार्यालय कार्यकर्ताओं के लिए प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो सांसद माननीय विष्णु दत्त शर्मा जी के प्रेरणा और मार्गदर्शन से बनकर तैयार हुआ है l कम समय में कार्यकर्ताओं की तीव्र अभिलाषा और दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण भव्य इमारत का निर्माण हो सकाl निश्चित ही अपने आप में अद्भुत और अद्वितीय है भाजपा का यह कार्यालय l आज कार्यालय परिसर में सुंदरकांड पाठ के साथ ही भजन कीर्तन और आध्यातम सनातन से पूरा कार्यालय गूंजायमन हो रहा है l कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय में विधि विधान से पूजन पाठ करते हुए सुंदरकांड का पाठ कर भजन कीर्तन कियाl कार्यकर्ताओं ने इस वार्षिक वर्षगांठ के अवसर पर जिले के समस्त जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों ने समरसता भोज के साथ भंडारा प्रसाद ग्रहण कियालैस शुभ अवसर पर पटाखे की रोशनी से जहां पूरा आसमान सतरंगी हो गया वही ढोल और नगाड़े की थापों पर कार्यकर्ताओं ने अपने उत्साह का प्रदर्शन कियाl ग्रामीण पारंपरिक पोशाक और संस्कृति में कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन भी कियाl भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने इस शुभ अवसर पर जिले के समस्त कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं और बधाइयां देते हुए कहा कि कार्यालय हम सभी कार्यकर्ताओं का केंद्र होता है कार्यालय से ही संगठनात्मक गतिविधियों का संचालन होता हैl सामाजिक राजनीतिक परिवेश में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर उचित मार्गदर्शन देने का काम भी कार्यालय ही करता हैl कार्यालय हम सभी कार्यकर्ताओं के काम का केंद्र होता है इसीलिए हम अपने कार्यालय को मंदिर की संज्ञा देते हैं और हमारा दल हमारी मां के समान है इसलिए हम अपने कार्यालय और अपने दल के प्रतिष्ठा और सम्मान में सदैव जनहित के कार्य करते रहेंगेl आज के इस कार्यक्रम में जिले के समस्त भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता एवं आम जनता जनार्दन सम्मिलित हुए l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow