विधि विधान से मनाया गया छठ पर्व
उमरिया /नौरोजाबाद । जिले के नौरोजाबाद में छठ महापर्व विधि विधान के साथ मनाया गया,आज व्रत का पालन करने के लिए नौरोजाबाद और आस पास क्षेत्र की सभी महिलाएं स्थानीय साईं मंदिर घाट मे एकत्र हुई, जहाँ पर छठी मैया की पूजा अर्चना करने पश्चात व्रत धारी महिलाओं के द्वारा पानी मे घंटो खड़े होकर अस्त हो रहे सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर पूजा आराधना की गई । इस व्रत का समापन कल सोमवार को सुबह सूर्योदय में सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर विधि विधान के साथ पूजा आराधना कर किया जायेगा।
कहा जाता है कि यह कठिन तपस्या का व्रत चार दिन का होता है जो पहले दिन नहाए खाए से आरंभ होता है और चौथे दिन इस व्रत का समापन किया जाता है। मानता है कि छठ माता की पूजा आराधना कर व्रत का पालन करने से निः संतान को बलवान और बुद्धिमान संतान की प्राप्ति होती है साथ ही घर में सुख समृद्धि आती है। स्थानीय साईं मंदिर घाट मे छठ पूजा के दौरान शांति सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही, उक्त छठ महापर्व के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बाँधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष कुशल सिंह, रमेश सिंह, शशिकांत यादव, मनीष अग्रवाल, शैलेश सिंह सहित छठ घाट मे हजारों लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?