जंगल से लकड़ी का परिवहन कर रहा ट्रैक्टर डेढ़ साल बाद धराया
उमरिया । पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में जंगल से लकड़ी के परिवहन में शामिल ट्रैक्टर को डेढ़ साल बाद जपत कर लिया गया है। इस मामले में वन परिक्षेत्राधिकारी उमरिया सिद्धार्थ सिंह ने बताया की वन मण्डलाधिकारी विवेक सिंह के निर्देशन एवम एसडीओ कुलदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन में देव नारायण पिता नत्थू प्रसाद मिश्र निवासी मझगवां 61का ट्रैक्टर एमपी 54 ए 7628 जपत किया गया है। इस बात की जानकारी वाहन मालिक को घर मे नोटिस आदि चस्पा कर दी गई है। जप्ती कार्यवाही में वन टीम उमरिया के साथ नोरोजाबाद पुलिस एवम वन टीम नोरोज़ाबाद भी मौजूद रही।
दरअसल बीते वर्ष 2023 के मार्च माह में मुखबिर के इनपुट पर वन टीम ने सिलोंडी बीट के कक्ष क्रम आरएफ 670 में दबिश दी थी,जहाँ वन माफिया लकड़ी का अवैध कटाई और संग्रहण कर परिवहन की तैयारी कर रहे थे।इसी बीच वन टीम के दबिश के दौरान वन माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए थे,इस दबिश में करीब आधा चट्टा लकड़ी भी जपत की गई थी,इस मामले में वन अधिकारियों ने आरोपियों के विरुद्ध 7713/02 प्रकरण भी पंजीबद्ध किया था, इसी मामले में करीब डेढ़ साल बाद सोमवार को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही कर ट्रैक्टर को जपत किया गया है।
What's Your Reaction?