पुलिस की सजगता से मिला खोया हुआ कीमती मोबाईल, किया आभार व्यक्त

Sep 30, 2024 - 21:50
 0  48
पुलिस की सजगता से मिला खोया हुआ कीमती मोबाईल, किया आभार व्यक्त

उमरिया ।   जिला स्थित पुलिस विभाग में साइबर सेल की सजगता से साइबर अपराध लगातार पकड़े जा रहे हैं।  साइबर सेल पूर्ण निष्ठा से अपराधों पर नकेल कस जनता को उसका अधिकार व खोई हुई संपत्ति वापस दिलाने में मददगार साबित हो रही है।  इसी क्रम में स्थानीय  आवेदक राकेश शर्मा द्वारा दिनांक 13.08.2024 को सायबर सेल उमरिया में इस आशय की शिकायत दर्ज कराई थी कि तिंरगा यात्रा के दौरान शहर में उनका फोन कीमती 37000/- रूपये का कही खो गया जिसके फोन कवर में कुछ जरूरी बिल भी रखे हुये है साथ ही मोबाइल फोन में आवश्यक डाटा भी सुरक्षित था ।

          सायबर सेल द्वारा आवेदक राकेश शर्मा की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये उनके फोन की पता तलाश शुरू की गई जो सायबर सेल के प्रयास एवं थाना नौरोजाबाद की मदद से आज दिनांक 30.09.2024 को आवेदक का फोन खोजने में सफलता हाथ लगी । प्रकरण में आवेदक की अनुरोध अनुरूप उचित कार्यवाही की गई है,

          पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट होकर आवेदक राकेश शर्मा द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें उनके द्वारा उमरिया पुलिस के प्रति अपना आभार प्रकट किया गया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow