चोरी गई अमरपुर की बकरियां मिली हैदराबाद, तेलंगाना में, फरियादी ने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की
उमरिया। दिनांक 16.11.2022 को फरियादी सुरेन्द्र निवासी चिल्हारी द्वारा घर से 26 नग बकरी चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाना इंदवार में दर्ज कराई गई, जिस पर थाना इंदवार में धारा 457,380 ताहि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा विवेचना टींम को चोरी गई बकरियों की शीघ्र दस्तायाबी हेतु विवेचना टीम के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, विवेचना अधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुये मुखबिर तंत्र को मजबूत किया एवं चोरी गई बकरियों की पतारसी हेतु हर संभव प्रयास किया, उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चोरी गई 26 बकरियां हैदराबाद (तेलंगाना प्रदेश) के बकरा मंडी प्रांगण चिल्ला चिल्ली जगह पर भेजी गई है।
उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया। पुलिस टींम द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार हैदराबाद बकरा मंडी से चोरी गई 21 नग बकरियों को जप्त कर तेलंगाना हैदराबाद से वापस चिल्हारी लाया गया । विदित हो कि फरियादी के जीवन यापन का स्त्रोत केवल उक्त बकरियां थी अतः फरियादी द्वारा पुलिस की कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक उमरिया व उमरिया पुलिस के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
महत्वपूर्ण भूमिकाः- उपरोक्त कार्यवाही में सउनि कोमल दीवान चौकी प्रभारी अमरपुर, प्र.आर. गिर्राज खन्ना, आर. भोलू सिंह चौकी अमरपुर की सराहनीय भूमिका रही ।
What's Your Reaction?