वैन और बाइक से गांजे की कर रहे थे तस्करी, तीन आरोपी धरे गए-एक फरार

Sep 18, 2023 - 11:53
 0  77
वैन और बाइक से गांजे की कर रहे थे तस्करी, तीन आरोपी धरे गए-एक फरार

उमरिया।  कोतवाली पुलिस ने गांजे की अवैध खेप को गलाने ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्त में लिया है, इस दौरान एक आरोपी शाहिद उर्फ छोटू निवासी कंचनपुर कार्यवाही के दौरान मौके से फरार हो गया है। 

          सूत्रों की माने तो पुलिसिया कार्यवाही ग्राम हर्रवाह स्थित विद्यालय के करींब की बताई जा रही है, जब ये आरोपी अवैध मादक पदार्थ को ग्रामीण क्षेत्र में खपाने ले जा रहे थे।  बताया जाता है कि ये सभी आरोपी नोरोज़ाबाद थाना अंतर्गत ग्राम कंचनपुर के है।  इस मामले में पुलिस ने मुकेश पिता चुन्नू बैगा उम्र 21, रूपराम पिता सभापति साहू उम्र 35 एवम रोहित पिता दामोदर राय सभी निवासी को गिरफ्तार कर रविवार को सम्मानीय न्यायालय में पेश किया है, इनके अलावा चौथा आरोपी शाहिद उर्फ छोटू को जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है। 

          कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 42 हजार की अवैध मादक पदार्थ गांजा जो तकरीबन 6 किलो थी, जपत किया गया है, इसके अलावा मारुति वैन, बाइक एवम मोबाइल भी जपत किये गए है, कुल मिलाकर करीब 4,68000 की मशरूका जपत की गई है।  कार्यवाही को लेकर उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद एसपी एवम ऐड एसपी के निर्देशन में टीम गठित की गई थी, जिसके बाद सफलता मिली है।

          विदित हो कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी मुकेश बैगा पूर्व में भी गांजे की तस्करी में जेल जा चुका है।  पुलिस अब इस पूरे मामले से जुड़े मामले की इन्वेस्टिगेशन में जुट गई है साथ ही उन लोगो की भी स्कैनिंग की जा रही है जो पूर्व में मादक पदार्थ के क्रय-विक्रय या परिवहन से जुड़े रहे है।  इसके अलावा इस मामले में अवैध गांजा के विक्रय का कौन मास्टरमाइंड है और कौन लोग क्षेत्र में गांजा जैसे मादक पदार्थ का अवैध विक्रय कर इंसानी जिंदगी में ज़हर घोल रहे है।  उन लोगो को भी पुलिस इंवेस्टिगेट करने में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow