बाघ के हमले से चरवाहा हुआ घायल

Sep 18, 2023 - 12:04
 0  30
बाघ के हमले से चरवाहा हुआ घायल

उमरिया/बांधवगढ़ ।  बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र पतौर रेंज के उमरिया बकेली बीट के अमराडंडी हार की पीएफ 191 में  बाघ ने मवेशी चरवाहे पर हमला कर किया है।   बाघ के हमले से बकेली उमरिया निवासी बद्री यादव उम्र 70 वर्ष घायल  हुआ है । सूचना पर तत्काल पतौर परिक्षेत्राधिकारी अर्पित मेराल अपने बुलेरो बाहन से घायल को मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया व इलाज जारी है।  घटना लगभग 2 बजे की बताई जा रही है।   तात्कालिक सहायतार्थ 1000 रुपए वन परिक्षेत्राधिकारी द्वारा घायल को दिए गए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow