दवा का सेवन ही फायलेरिया से बचाव- आशुतोष अग्रवाल

अभियान से सभी लोग जुड़कर दवा का सेवन करें, एवं टीम को सहयोग प्रदान करें- अपर कलेक्टर
उमरिया। दवा का सेवन ही फायलेरिया बीमारी से बचाव है। फाइलेरिया रोग से बचाव हेतु सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम जिले में 10 फरवरी 2025 से 25 फरवरी तक प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत 10 फरवरी से 14 फरवरी 2025 तक बूथ लगाकर स्कूल कॉलेज, हॉस्टल में, 15 फरवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक घर-घर जाकर दवा का सेवन तथा 22 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक मॉप अप राउड किया जावेगा, जिसमें डी.ई.सी., एल्वेडाजोल एवं आईवरमेक्टिन की गोली का सेवन उम्र एवं ऊचाई के अनुसार कराया जाएगा । उक्त आशय के विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष अग्रवाल ने रानी दुर्गावती भवन में आयोजित राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये ।
आपने कहा कि फायलेरिया से बचने के लिए गोली का सेवन अवश्य करें और दूसरों को भी गोली खाने के लिए प्रेरित करें । इस दौरान मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने डी ई सी एल्वेन्डाजोल की गोली खाकर सभी से गोली खाने का आव्हान किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह ने कहा कि जिले में 1 लाख 69 हजार 670 लोगों को दवा का सेवन कराया जाएगा। 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम से सभी लोग जुड़कर दवा का सेवन करे। अपने आस पड़ोस में भी दवा सेव करने के प्रति जागृत करें कि दवा खाने से कोई नुकसान नही है। कार्यक्रम को शम्भू लाल खट्टर ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर मिथिलेश पयासी, धनुष धारी सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह गहरवार, पंकज तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर एस एन रुहेला, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला मलेरिया सलाहकार, पत्रकार, महाविद्यालय के छात्र छात्राए उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






