अटल जी की जन्मशताब्दी पर भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

उमरिया। अटल जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आजीवन सहयोग निधि की कामकाजी बैठक भाजपा कार्यालय में आहूत की गई। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक प्रारम्भ से पूर्व सर्वप्रथम अटल बिहारी बाजपेई जी, श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवम पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तदुपरांत बैठक प्रारम्भ की गई।
आजीवन सहयोग निधि जिला प्रभारी राकेश शर्मा ने इस मौके पर कहा कि लक्ष्य बड़ा था, परन्तु सभी 14 मंडल अध्यक्षों ने परिश्रम किया और लक्ष्य हासिल करने में सफलता हासिल की है। वरिष्ठ नेता धनुषधारी सिंह ने कार्यकर्ताओं के परिश्रम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
अंत मे जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने कहा कि लक्ष्य बड़ा या छोटा नही होता, लक्ष्य को हासिल करने वाला ज़रूर बड़ा होता है।उन्होंने कहा कि आजीवन सहयोग निधि का लक्ष्य हर वर्ष आता है, हम सभी कार्यकर्ताओं को ऐसे कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की ज़रूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि होली त्यौहार तक समय है, जिन मंडल अध्यक्षों से जारी रसीद नही आ सकी है, वो अविलम्ब कार्यालय में 12 फरवरी तक जमा करें। अंत मे उन्होंने आजीवन सहयोग निधि में कार्यकर्ताओं द्वारा कड़ी मेहनत का ज़िक्र करते हुए जिले के समूचे कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
What's Your Reaction?






