पुलिस ने कॉम्बिंग गस्त अभियान चलाकर की वारंटियों की धरपकड़, गुंडा-बदमाशो की चैंकिंग

Mar 6, 2025 - 20:17
 0  29
पुलिस ने कॉम्बिंग गस्त अभियान चलाकर की वारंटियों की धरपकड़, गुंडा-बदमाशो की चैंकिंग

कुल 77 वारंटी (23 स्थाई, 47 गिरफ्तारी, 07 बसूली) पकड़े गये साथ ही 81 गुंडा / निगरानी बदमाशो को चेक किया गया ।

उमरिया। पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमती निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रतिपाल सिंह महोबिया, व अनु. अधि. पुलिस उमरिया / पाली के निर्देशन में वारंटियों की धरपकड़ एवं गुंडा-बदमाशो की चैकिंग हेतु उमरिया पुलिस द्वारा दिनांक 05.03.2025 की रात्रि 10.00 बजे से 06.03.2025 की रात्रि 01.00 बजे तक कॉम्बिग गस्त अभियान चलाया जाकर कार्यवाही की गई । जिसमें समस्त थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा थाना/चौकी स्तर पर टीम गठित कर वरिष्ठ अधिकारियों की ब्रीफिंग के मुताबिक 05-06.03.25 की दरम्यानी रात काम्बिंग गस्त कर वारंटियों की पता-तलाश कर उनको पकड़ा गया साथ ही गुंडा / निगरानी बदमाशो की चैकिंग कर उनके दैनिक क्रियाकलापों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई ।

          कार्यवाही के दौरान समस्त थाना/चौकी द्वारा 23 स्थाई, 47 गिरफ्तारी, 07 बसूली इस प्रकार कुल 77 वारंटियों को पकड़ा साथ ही 81 गुंडा / निगरानी बदमाशो को चेक किया गया । इसके साथ-साथ उमरिया पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की पता-तलाश की कर जानकारी एकत्रित की गई । पकड़े गये वारंटियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया है । उपरोक्त कार्यवाही में जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow