हद हो गई पार, नियम की उड़ रही धज्जियां, दौड़ रहे ओभरलोड सवारी वाहन

उमरिया। ये बिहार की तस्वीर नही बल्कि उमरिया जिले के नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम रहठा की तस्वीर बताई जा रही है, जहाँ तूफान वाहन में इतनी सवारियां है कि तूफान कम्पनी भी सवारियों की गिनती सुनने के बाद शायद घबरा जाएगी। इस तस्वीर को देखने के बाद यह समझना बहुत आसान होगा कि आखिर क्यों सड़कों पर लगातार हादसे हो रहे है और इंसानी जाने जा रही है,इस तस्वीर से यह भी समझना बहुत सहज होगा कि सड़कों पर रेलमपेल दौड़ रहे वाहनों को लेकर जिम्मेदार विभाग कितना एक्टिव है।
दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि हर रोज़ सड़कें हादसों से रक्तरंजित हो रही है, लगातार इंसानी जाने जा रही है, परन्तु सड़कों की देखभाल या व्यवस्थित आवागमन में लगा जिम्मेदार विभाग आखिर क्यों निष्क्रियता की पराकाष्ठा बना हुआ है। यह हाल महज ग्रामीण क्षेत्रों में नही है बल्कि जिला मुख्यालय से भी सवारियों से भरे वाहन लगातार क्षमता से अधिक सवारियों के ढोने का काम बेख़ौफ़ कर रहे है, पर जिम्मेदार विभाग जैसे कान में उंगली और आंख में पट्टी डालकर बैठा है।
What's Your Reaction?






