एसडीएम, सीईओ एवं तहसीलदार पाली ने किया खरीदी केन्द्र मालाचुआ का निरीक्षण

May 13, 2023 - 11:19
 0  19
एसडीएम, सीईओ एवं तहसीलदार पाली ने किया खरीदी केन्द्र मालाचुआ का निरीक्षण

उमरिया  ।  जनपद पंचायत पाली एसडीएम हेमराज धुर्वे, सीईओ जनपद पंचायत एवं तहसीलदार रमेष परमार के द्वारा खरीदी केंद्र मालाचुआ का औचक रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित किसानों से चर्चा की ।

          एसडीएम ने किसानो द्वारा लाए जा रहे गेहू के गुणवत्ता परीक्षण रिपोर्ट का भी अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान उपार्जन केन्द्र मे किसानो की बैठक व्यवस्था, पेयजल आदि व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होने उपार्जन केन्द्र मे उपार्जित गेहूं का शीघ्रता से परिवहन कराने की बात कही जिससे किसानों का शीघ्रता से भुगतान हो सके। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow