किसान समाचार: ट्रांसफार्मर के आसपास सफाई करके बचायें अपनी फसल

Mar 16, 2023 - 05:29
 0  31
किसान समाचार: ट्रांसफार्मर के आसपास सफाई करके बचायें अपनी फसल

उमरिया।  जिले के किसान भाइयो जैसा कि आप सभी लोगों को पता है। कि पतझड़ का समय आ चुका है फसल पककर तैयार हो चुका है इसलिए ध्यान रखें। हालांकि मानपुर विधानसभा में बिजली की संकट इस तरह है कि वह किसी से छुपी नहीं है, पिछले 4 बर्षो में किसान, चाहे धान की फसल हो, चाहे गेहूं का फसल हो अगर लागत 1 लाख रुपये लगी है तो आमदनी केवल 50 हजार रूपए ही हो पाती है। इसके पीछे का कारण है बिजली संकट, क्योंकि सरकार की डुगडुगी किसान के मन को एकाग्र नहीं कर पा रही है। इसलिए वर्तमान में किसान भाइयो के खेत में गेहूं की फसल जस तस तैयार हो चुकी है। इसलिए ज़िले के सभी किसानों से आग्रह है कि जिन किसानों के खेत में बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हो वह सभी किसान भाइयो जरा सतर्क हो जाएं, कि ट्रांसफार्मर के आसपास लगभग 10 फिट की लंबाई/चौड़ाई में पहले फसल को काट लें और उस जगह को साफ करके रखें क्योंकि आंधी तूफान का समय आ चुका है और ऐसे में बिजली स्पार्क होती है साथ ही फसल मे आग लगने की संभावना बढ़ जाती है और जब ऐसी घटना घट जाती है तो उस समय फसल को नहीं बचाया जा सकता है। उसका कारण है कि ना तो फायर ब्रिगेड समय पर मिल पाती है और न ही  बिजली, कि किसान पानी चालू कर फसल बचा सकें। इसलिए ऐसी स्थिति में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो जाता है। आज ही तैयार हो जाईए और फसल को बचाने में अपना योगदान निभाईये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow