नर हाथी का तांडव लगातार जारी
उमरिया । खबर है कि अभी अभी खितौली रेंज के बाधा देव बीट में एक नर हाथी की मूवमेंट रही है,सम्भावना जताई जा रही है कि यही वो नर हाथी है,जो शनिवार की सुबह से चंदिया क्षेत्र में इंसानी हमलों में एक को घायल किया है और दो की जान ले चुका है।
बड़ा सवाल ये है कि उक्त नर हाथी इतना क्रूर कैसे बना। चंदिया में हुए दर्दनाक हादसे को देखते हुए आमजन को हाथियों से बचाव के लिए वन अमला सीमावर्ती क्षेत्रों में मुनादी आदि कर ग्रामीणों को अलर्ट कर रहा है। इसके अलावा राजस्व,वन एवम पुलिस अमला क्षेत्र के विभिन्न अंचलों में गश्ती कर रहे है।
एसडीओ उमरिया कुलदीप त्रिपाठी की माने तो डीएफओ उमरिया विवेक सिंह के निर्देशन में मुख्यालय के विभागीय कार्यालय में कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है, जिसके नम्बर उन सभी कर्मचारियों को दिया गया है, जो गश्त के दौरान वन क्षेत्र में गश्ती कर रहे है।कुल मिलाकर आतंक का पर्याय बन चुके हाथियों को लेकर पूरा जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
What's Your Reaction?