युवक युवती की रेलवे ट्रैक में मिली मृत बॉडी

Sep 2, 2025 - 18:54
 0  153
युवक युवती की रेलवे ट्रैक में मिली मृत बॉडी

उमरिया।   प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक युवती बीते चार दिनों से घर गांव से लापता थे और लगभग दो-तीन दिन से रात्रि में महरोई स्टेशन में ही रात्रि निवास करते थे, जो कि बीती रात्रि में लगभग 4 बजे मालगाड़ी से कटकर आत्म हत्या कर लिए।  घटना कटनी चोपन रेलखंड के 1143/39 k m पर कारित हुई। 

          जानकारी अनुसार दोनों मृतक भरत कोल पिता अशोक कोल उम्र 21 वर्ष, लड़की करिश्मा कोल पिता हल्के कोल उम्र 19 वर्ष, दोनों ग्राम खेरवा ग्राम पंचायत टिकुरी जनपद पंचायत मानपुर जिला उमरिया के निवासी बताये जा रहे हैं।  कयाश लगाए जा रहे हैं कि यह मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है।  घटना 3बजे रात्रि की बताई जा रही हैं।

          घटना की जानकारी लगते हैं मौके पर अमरपुर पुलिस चौकी प्रभारी अपने टीम दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पीएम पंचनामा करा शव परिजनों को सौंप दिया है, व पुलिस जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow