हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच ने रक्षाबंधन के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच पहुंच कर भाइयों के लिए बहनों को दी राखी, रुमाल, मिठाई व उपहार

उमरिया। रक्षाबंधन का पर्व जो कि भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है एवं बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है और इस पावन पर्व के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच के द्वारा जरूरतमंदों के घर-घर पहुंच कर बहनों को राखी, रुमाल, मिठाई व उपहार देकर दी गई रक्षाबंधन की बधाई।
हिन्दू मुस्लिम एकता मंच के संस्थापक असलम शेर ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व सिर्फ राखी बांधने का त्यौहार नहीं, बल्कि यह भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है, और आज हम सबको मिल कर यह प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि हम सभी बहनों की रक्षा करेंगे।
हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच द्वारा सभी के हित के लिए एवं सर्वधर्म सद्भाव के लिए कार्य किया जा रहा है व किया जाता रहेगा और यह हमेशा समाज में भाईचारा व सद्भाव को बढ़ाता रहेगा। इस अवसर पर कृष्णकांत तिवारी, मो• जुनैद, आकाश द्विवेदी, मक्कू भाईजान, हनीफ अहमद, सचिन चौधरी, अम्बर शुक्ला, राजा, शुभम महोबिया आदि जन उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?






