बीच सड़क पर रोक कर युवक पर किया गया जानलेवा हमला

Jul 21, 2024 - 00:00
 0  68
बीच सड़क पर रोक कर युवक पर किया गया जानलेवा हमला

शम्मी खान नियाजी 7869083710 थाना नौरोजाबाद में आरोपी राहुल,विनोद,मोनू,साहिल एवं अंकित के खिलाफ धारा,296, 115(2)127(1),351(2),3(5) मामला हुआ पंजीबद्ध फिलहाल विवेचना जारी

उमरिया।  जिले के नगर नौरोजाबाद अंतर्गत ग्राम कंचनपुर फरियादी के साथ ग्राम घुलघुली निवासी आरोपियों द्वारा जातिगत गली गलौज कर जान से मारने का प्रयास किया गया।

          गौरतलब है की कल 19.07.2024 को रात्रि करीब 10.00 बजे अपने दोस्त मो. इमरान, मो. हुसैन, मो. तनबीर मो. अरमान एवं नसीब खान के साथ नौरोजाबाद जलसा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये गावं के पीपल मोहल्ले के पास खड़े थे, तभी ग्राम घुलघुली का राहुल अपने ट्रेक्टर मे रेत लेकर कंचनपुर जा रहा था।  तब मैं राहुल से बोला की टेक्टर को धीरे चलाया करो तब राहुल कुछ नहीं बोला और वहा से चला गया। फिर हम पांचो लोग दो मोटर सायकल में बैठकर नौरोजाबाद के लिये निकले, रात करीब 10.30 बजे जैसे ही ग्राम धनबाही में कालरी के पास पहुंचे तो राहुल अपनी मोटर सायकल से आया और आपनी मोटर सायकल को हमारे मोटर सायकल के सामने खड़ा कर हमारा रास्ता रोक दिया और गाड़ी से उत्तर कर हम लोगों को मां बहन की गदी गंदी गंदी गालिया देते हुये बोला की तुम लोग अपने गांव में थे तो ज्यादा होशियार बन रहे थे, कह कर मुझे से मारपीट करने लगा इतने में पीछे से दो मोटर सायकल से विनोद, मोनू और साहिल एवं अंकित आगये और वो लोग भी हमे मां बहन की गालिया देते हुये हाथ मुक्के से मार पीट करने लगे।  विनोद मोटर सायकल से लोहे की राड निकालकर, इमरान के सिर पर मारा जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा, फिर उसी राड को राहुल लेकर मुझे मारा जिससे मेरे दाहिने पखौरा एवं बाये पैर के घुटने के नीचे चोट एवं मो अनबीर के दायें हाथ की कलाई में चोट आया है मो. अरमान एवं नसीब खान आकर बीच बचाव किये है तो राहुल, विनोद, मोनू, साहिल एवं अंकित यह पांचो आरोपी वहां से भाग खड़े हुए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow