आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आदिवासी कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Jun 30, 2025 - 16:57
 0  52
आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आदिवासी कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

उमरिया।  प्रदेश कांग्रेस के निर्देश एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह जी के नेतृत्व में आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश कोल एवं पार्टी पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मध्य प्रदेश में आदिवासी वर्ग पर हो रहे अत्याचार और शोषण के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सॉफ्टवेयर विज्ञापन आदिवासी वर्ग पर लगातार हो रहे शोषण और अत्याचार से आदिवासी समुदाय एवं परेशान और हैरान हैं मध्य प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार में आदिवासी वर्ग पर शोषण और अत्याचार की घटना बढ़ रही है मुख्यमंत्री इन घटनाओं को पर अंकुश लगाने नाकाम साबित हो रहे हैं।  वन विभाग द्वारा खाले गांव में आदिवासी परिवारों के बरसात के मौसम में घरों को तोड़ कर उन्हें बेघर कर दिया गया सिंगरौली में भी आदिवासियों के मकानों को उजाडा गया। मंडला में नक्सलवाद के नाम पर निर्दोष आदिवासियों की हत्या की गई, वहीं डिंडोरी जिले के उमरिया गांव में वन विभाग द्वारा आदिवासियों को भूमि से विस्थापित कर अत्याचार किया गया। 

          ज्ञापन में प्रदेश के मुख्यमंत्री से आदिवासियों पर हो रहे अन्याय और अत्याचार पर लगाम लगाने की मांग की गई है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के ऊपर लगाए गए फर्जी मुकदमे को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई है। 

          उक्त अवसर पर अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा, अमृत लाल यादव, ठाकुर दास सचदेव, राम गोपाल दाहिया, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश कोल, मयंक सिंह, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अशोक गोटिया, विजेंद्र सिंह, शिशुपाल यादव, राजीव सिंह, ताजेन्द्र सिंह, मोंआजाद, सतवंत सिंह, निरंजन प्रताप सिंह, नासिर अंसारी, मुकेश सिंह, संजय पांडे, संदीप यादव, मोहन साहू, रामायण वती, उमेश कोल, मों साजिद चंदू राठौर, राजेश सिंह, करन सिंह, किशोर सिंह, वंश रूप शर्मा, सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow