आए दिन सड़क पर मवेशियों के जमावड़े से हो रही दुर्घटनाए
उमरिया। जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ते जा रहा है और अब शहर के मुख्य मार्गो में मौसम बदलते ही मवेशियों का जमावड़ा बढ़ने लगा है और ये मवेशी दुर्घटनाओं को न्योता दे रहें है। शहर की मुख्य सड़कों पर जमावड़े से राहगीरों को तो समस्या होती ही है पर शाम होते ही मवेशियों के लगने वाले इस जमावड़े से लगातार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, इस प्रकार के जमावाड़े से केवल राहगीर ही दुर्घटना के शिकार नहीं होते बल्कि इससे बेजुबान जानवर भी बुरी तरह चोटिल हो जाते हैं जिसके बाद यह तिल तिल मरने को मजबूर होते हैं।
ऐसे में अब जिम्मेदार इस समस्या को कैसे दूर करते है इसमें नगरीय प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी है, की इस तरह से बढ़ रहे पशुओं के जमावाड़े पर ध्यान दे, जिससे दुर्घनाओ पर लगाम लग सके। इसमें पशुपालक की भूमिका महत्वपूर्ण है पशुपालकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने पशुओं को इस तरीके से आवारा ना छोड़े, पशुओं को केवल दूध दुहने के लिए घर में न रखें इस समस्या से निपटने के लिए सभी की भागीदारी आवस्यक है।
What's Your Reaction?