इमामबाड़ा में परचम कुसाई एक जुलाई को

उमरिया। इमामबाड़ा कमेटी के सदस्य एराश खान ने बताया कि मातमी पर्व मोहर्रम की पांचवी तारीख यानि 01 जुलाई को इमामबाड़ा में एहतराम, अकीदत और मोहब्बत के साथ परचम कुसाई की रस्म अदायगी की जाएगी। तमाम जायरीन व अकीदतमंदो परचम कुसाई में शिरकत कर सबाबे दारेन हासिल करेंगे।
उल्लेखनीय है कि परचम कुसाई रस्म मोहर्रम की पंचमी को ही संपन्न की जाती है शाम असिर बाद पांच बजे तमाम जायरीनों अकीदतमंद परचम कुसाई रस्म में शिरकत करेगें। ज्ञात हो कि बाबा हुजूर के चाहने वाले बैंड बाजा की पार्टियां बाहर से आते है। इमामबाड़ा में परचम कुसाई के दौरान विभिन्न प्रकार के मातमी धुन पेश करते है। इसके अलावा उमरिया के बैंड बाजे के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होता है। इस मौके पर भारी संख्या में लोग शामिल होते है।
What's Your Reaction?






