स्वच्छता ही सेवा, पखवाड़े के तहत कमिश्नर शहडोल संभाग ने स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Sep 25, 2025 - 01:43
 0  60
स्वच्छता ही सेवा, पखवाड़े के तहत कमिश्नर शहडोल संभाग ने स्कूटी रैली को हरी  झंडी दिखाकर किया रवाना

उमरिया। कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने उमरिया जिले के सामुदायिक भवन उमरिया से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सामुदायिक भवन से प्रारंभ होकर अस्पताल तिराहा, जय स्तम्भ चौक, गांधी चौक से पाली रोड होते हुए नगर वन पहुँची, जहाँ पर रैली का समापन किया गया।  रैली के पूर्व कमिश्नर शहडोल संभाग ने स्कूटी की पूजा अर्चना की ।  स्कूटी रैली में विभिन्न स्कूलों से मेधावी छात्र शामिल हुए ।

          स्कूटी रैली के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता अपनाईये-बीमारी को दूर भगाइये, एक नया सवेरा लाएंगे-पूरे भारत को स्वच्छ बनाएंगे, स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत, हम सबने ठाना है- देश को स्वस्थ बनाना है संबंधी स्लोगन से नगरवासियों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।

          इस अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, क्षेत्र संचालक बी टी आर अनुपम सहायक, सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह, वन मंडलाधिकारी विवेक सिंह, आसुतोष अग्रवाल, मिथिलेश पयासी, दीपू छत्तवानी, जिला शिक्षा अधिकारी आर एस मरावी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह, उप संचालक कृषि संग्राम सिंह, सुशील मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow