एक्टिवा की डिक्की तोड़ दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने मोटी रकम पार की, पुलिस हाई अलर्ट पर
आरोपियों की जानकारी देने पर 10 हजार के इनाम की एसपी ने की घोषणा
उमरिया। पाली थाना अंतर्गत एक्टिवा वाहन से दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने लाखों की मोटी रकम पार कर दी है।इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने अज्ञात चोरों की जानकारी देने पर 10 हजार के इनाम की घोषणा की है,घटना के बाद से ही पुलिस हाई एलर्ट पर है।सूत्रों से मिली खबर की माने तो अज्ञात चोर घटना स्थल के करींब लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुए है।पुलिस इस घटना के बाद एक्टिव हो गई है,सभी चाक चौराहों पर नाके बंदी कर सभी वाहनों की चेकिंग कर रही है।बताया जाता है कि घटना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा भी घटना स्थल पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश दिए है। इस मामले में दो अज्ञात चोर बड़े शातिराना अंदाज़ में अपनी दो पहिया वाहन से घटना स्थल पहुंचे, सबसे पहले घटना स्थल पर खड़ी एक्टिवा वाहन की डिक्की को सहसवार तोड़ने का प्रयास किया, परन्तु कामयाबी न मिलता देख दूसरा अज्ञात चोर आगे बढ़ा और डिक्की को तोड़ने का प्रयास किया, इसी बीच वो सफल हुए और डिक्की में रखा 5 लाख की मोटी रकम लेकर मौके से नो दो ग्यारह हो गए।
इस मामले में बताया जाता है कि पाली थाना अंतर्गत फरियादी पुरुषोत्तम पिता रामकुमार कोल उम्र करींब 60 वर्ष निवासी मुडुलुआ टोला वार्ड 5 पाली स्थित स्टेट बैंक से रकम निकासी कर डिक्की में रख बिरासिनी मंदिर के करींब आया था और घटना स्थल के करींब एक्टिवा की पार्किंग कर बाजार करने चला गया था, तभी अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में जिस तरह से अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है, उससे साफ है कि अज्ञात चोर काफी देर से फरियादी की रेकी कर रहे थे।
What's Your Reaction?