नेशनल लोक अदालत हुआ संपन्न , निराकृत प्रकरणों में जानिये कौन से प्रकरण निपटे

Mar 9, 2024 - 22:14
 0  45
नेशनल लोक अदालत हुआ संपन्न ,  निराकृत प्रकरणों में जानिये  कौन  से प्रकरण निपटे

उमरिया । न्याय सबके लिये की अवधारणा को साकार रूप प्रदान करने के लिये दिनांक 09 मार्च 2024 को जिला उमरिया में जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेन्द्र सिह तोमर के निर्देशन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया । इस नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु 08 खण्डपीठों का गठन किया गया था। जिसमें से 06 जिला न्यायालय उमरिया में 01 खण्डपीठ तहसील न्यायालय बीरसिंहपुर पाली एवं 01 खण्डपीठ तहसील न्यायालय मानपुर में गठित की गई। जिला न्यायालय उमरिया के अंतर्गत मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में से कुल 66 प्रकरण लोक अदालत में रेफर किये गये थे, जिसमे से -38- प्रकरणों में कुल मिलाकर 3608000 रूपये का एवार्ड पारित किया गया । धारा 138 के अंतर्गत 148 रैफर प्रकरणों में -10- प्रकरण निराकृत हुये तथा 666000 रूपये की राशि के एवार्ड पारित किये गये । न्यायालय में लंबित आपराधिक समनीय मामलों में 699 प्रकरण रखे गये जिसमें से 91 का निराकरण राजीनामा के आधार पर हुआ। वैवाहिक प्रकरणों के निराकरण हेतु 61 प्रकरण रखे गये जिसमें से 0 प्रकरण राजीनामा के आधार पर निराकृत हुये और 0 लोग लाभांवित हुये । कुल मिलाकर न्यायालय में लंबित प्रकरणों में 1328 प्रकरण रखे गये जिसमें से 177 प्रकरण निराकृत हुये तथा 627789 रूपये का एवार्ड राशि सिविल के प्रकरण 167 रखे गये, जिसमें से 06 प्रकरण निराकृत हुये, तथा 800000 अवार्ड पारित हुई साथ ही अन्य प्रकरणों में 187 प्रकरण रखे गये, जिसमें 32 प्रकरण निराकृत हुये, 917500 अवार्ड पारित हुआ।

          प्रीलिटिगेशन स्तर पर बैंक रिकवरी के 1738 प्रकरण में से 29 प्रकरण निराकृत हुये तथा -1812800 रूपये की राशि बैंको में जमा हुई । बिजली के 1109 पूर्ववाद प्रकरणों में से 42 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 580000 रूपये की राशि की वसूली की गई। इसी तरह नगरपालिका के जलकर के 298 प्रकरणों में से 127 प्रकरण निराकृत हुये और 217902 रूपये की वसूली की गई । उक्त नेषनल लोक अदालत में न्यायालय के लंबित प्रकरणों में कुल 157 प्रकरणों का एवं प्रिलिटिगेषन प्रकरणों मंल कुल 198 प्रकरणों का निराकरण किया गया। आयोजित नेशनल लोक अदालत सफल रही और न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में कमी आई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow