मोटरसायकल चोरी के आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, आरोपियो के कब्जे से चोरी गई मोटरसायकल जप्त

Mar 9, 2024 - 21:27
 0  73
मोटरसायकल चोरी के आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, आरोपियो के कब्जे से चोरी गई मोटरसायकल जप्त

उमरिया I   दिनांक 09.03.2023 को फरियादी राजू कोल निवासी वार्ड नंबर 14 दफाई ने थाना पाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 06.03.2023 की शाम फरियादी पाली प्रोजेक्ट कालरी से अपनी हीरो होंडा लिवो नीले रंग की मोटर साइकिल लेकर बापिस आ रहा था, बूढी माता मंदिर के पास रोड किनारे मोटर सायकल खड़ी कर बुधवारी बाजार से सब्जी लेने गया, करीब 01 घंटे बाजार कर जहां मोटरसायकल खड़ी किया था, वहाँ वापिस आया और देखा कि उसकी  मोटर सायकिल नही थी कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटर सायकिल चोरी कर ले गया है, मोटर सायकिल के संबंध में पता-तलाश किया परंतु कोई पता नही चल पाया है। 

          आरोपी की रिपोर्ट पर थाना पाली में अपराध क्रमांक 141/24 धारा 379 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मोटर सायकिल के संबंध में घटना स्थल के आसपास पूछताछ की गई, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया । पुलिस टीम की सक्रियता से चोरी की मोटर सायकिल के खुर्दबुर्द हो जाने की पूर्व ही पूछताछ एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर नौरोजाबाद के गुंडा बदमाश राहुल केवट उर्फ बकरा से चोरी की मोटर सायकिल जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई । आरोपी राहुल केवट उर्फ बकरा से बारीकी से पूछताछ की गई जिस पर पता चला कि पाली निवासी पीयूष द्विवेदी निवासी वार्ड नंबर 3 रानी मोहल्ला पाली द्वारा मोटरसायकिल चोरी की गई और उसके बाद कुलदीप गोस्वामी निवासी बस स्टैंड नौरोजाबाद को मोटरसायकल छिपाने के लिये दिया, कुलदीप गोस्वामी निवासी बस स्टैंड नौरोजाबाद द्वारा उक्त मोटर सायकल राहुल केवट उर्फ बकरा को घटना के संबंध में बताकर अपने घर पर छिपा कर रखने को दिया गया ।

          प्रकरण में तीनो आरोपियों राहुल केवट उर्फ बकरा निवासी नौरोजाबाद, कुलदीप गोस्वामी निवासी बस स्टैंड नौरोजाबाद, पीयूष द्विवेदी निवासी वार्ड नंबर 3 रानी मोहल्ला पाली को गिरफ्तार कर अग्रिम विधि संगत कार्यवाही की जा रही है।

          उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक उमरिया, श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस पाली के कुशल निर्देशन/मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक मदनलाल मरावी, प्र.आर. महेश मिश्रा, प्र.आर. यशवंत सिंह, प्र.आर. नरेन्द्र मार्को, आर. अनिल पटेल, आर. प्रमोद पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow