“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पुलिस लाईन में किया गया बृहद वृक्षारोपण, वृक्षारोपण के दौरान पुलिस विभाग द्वारा लगाये गये कुल 650 पौधे

Jul 11, 2024 - 22:22
 0  33
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पुलिस लाईन में किया गया बृहद वृक्षारोपण, वृक्षारोपण के दौरान पुलिस विभाग द्वारा लगाये गये कुल 650 पौधे

उमरिया I  पुलिस लाईन उमरिया में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री महेन्द्र सिंह तोमर, कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू के साथ-साथ अन्य विभागीय अधिकारी/ कर्मचारियों की उपस्थिति में पुलिस लाईन उमरिया में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय सेवको के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों एवं बच्चो ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। वैसे पेड़ो के महत्व को आज के समय में कौन नही जानता !! आज पेड़ लगाकर, हम न केवल अपने आस-पास के वातावरण को सुंदर बना रहे हैं, बल्कि पर्यावरण में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। पेड़ हमारे पारिस्थितिकी तंत्र की नींव हैं, जो हमें स्वच्छ हवा प्रदान करते हैं, तापमान को नियंत्रित करते हैं । बढते ग्लोवल बार्मिग को देखते हुये यह कहा जा सकता है कि आज लगाये गये पौधे कल परिपक्य होकर प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने में काफी कारगार साबित होंगे इस प्रकार आज के दिन उमरिया पुलिस द्वारा प्रकृति के संतुलन बनाये रखने हेतु अपने कार्य के माध्यम से छोटा सा योगदान दिया गया है ।

          ये पेड़ हमारी प्रकृति के न सिर्फ संरक्षक बनेंगे बल्कि आने वाली पीढ़ियों को वही लाभ प्रदान करेंगे जो हम आज प्राप्त कर रहे हैं। इसलिये हमारी आपसब से अपील है कि आइए हाथ मिलाएँ और इस वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएँ।

          कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाईन उमरिया के साथ साथ जिले के समस्त थाना चौकी एवं कार्यालयो में शासकीय सेवको द्वारा कुल 650 पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया । इसके साथ-साथ अंकुर वायुदूत एप के माध्यम से पौधारोपण के फोटो अपलोड कर मध्य प्रदेश शासन के अभियान में सहभागिता भी की गई।

          पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश उमरिया, कलेक्टर उमरिया, पुलिस अधीक्षक उमरिया, मुख्या कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया, उप वनमंडलाधिकारी उमरिया, प्रभारी रक्षित निरीक्षक, सूबेदार एवं अन्य विभागीय अधिकारी / कर्मचारियों नें पौधे रोपित किया इसके साथ-साथ थाना/चौकी स्तर पर थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा अपने पुलिस स्टाफ के साथ पौधे लगाये ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow