परिजनों ने लगाया हत्या का अंदेशा, समझाइश के बाद किया अंतिम संस्कार, एसपी ने गठित की इन्वेस्टिगेशन टीम, एएसआई लाइन अटैच

Sep 4, 2023 - 05:54
Sep 4, 2023 - 05:56
 0  353
परिजनों ने लगाया हत्या का अंदेशा, समझाइश के बाद किया अंतिम संस्कार,  एसपी ने गठित की इन्वेस्टिगेशन टीम, एएसआई लाइन अटैच

उमरिया।  शनिवार को मानपुर थाने से चंद कदम दूर पर शहडोल निवासी चंद्रमोहन भट्ट के सुनसान मकान में अमर पिता हरप्रसाद सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी नामदेव मोहल्ला ( मानपुर) का क्षत विक्षत अवस्था मे लापता के 15 दिनों बाद संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था।   इस संवेदनशील मामले में परिजनों ने गम्भीर आरोप लगाते हुए हत्या का अंदेशा जताया है।  इस पूरे मामले से व्यथित परिजन रविवार को थाने के सम्मुख शव रख प्रदर्शन किए है, जिसके बाद एड एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया मौके पर पहुंचे और समझाइश देते हुए दोषियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया है।  पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने इस पूरे मामले में पांच सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित की है, जिन्हें जल्द जांच प्रतिवेदन पेश करने के निर्देश भी दिए गए है।

          बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित पांच सदस्यीय टीम में एसडीओपी पाली,थाना प्रभारी पाली, मानपुर थाना प्रभारी एवम साइबर सेल से दो पुलिस अधिकारी शामिल है, जो इस पूरे प्रकरण की सूक्ष्मता से जांच कर रिपोर्ट पेश करेंगे। दरअसल मानपुर थाने में सहयोगी के रूप में काम कर रहे अमर सोनी उर्फ मोटू का शव थाने के चंद कदम की दूरी पर शनिवार को क्षत विक्षत अवस्था मे मिला था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई थी, बताया जाता है कि मृतक के शव की हालत इतनी खराब थी कि उसे किसी तरह कपड़ों से पहचाना गया है, वही उसके पास करींब 40 हजार की मोटी रकम भी मिली है।  प्राथमिक दृष्ट्या शव की हालत देख ये कयास लगाया जा रहा है कि हफ्ते भर पहले युवक की मौत हुई होगी।  इस मामले में यह भी खास है कि मृत युवक 17 अगस्त से लापता रहा है,करींब 10 दिनों बाद यानी 27 अगस्त को पत्नी रूपा सोनी की शिकायत पर मानपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी,गुमशुदगी शिकायत के 6 दिनों बाद युवक का शव खंडहर नुमा घर के बाहर मिला है, अतिसंवेदनशील इस मामले में कुछ भी कहना शायद जल्दबाजी होगी, पर परिजनों के आरोप अति गम्भीर है,इस पूरे मामले में पीएम रिपोर्ट, फोरेंसिक रिपोर्ट, सीडीआर जैसे क़ई विश्वसनीय तथ्य जांच में सहयोगी बनेंगे।

          उम्मीद है पुलिस जल्द पूरे मामले का विधिवत इन्वेस्टिगेशन कर मामले का पटाक्षेप करेगी।रविवार को पीएम आदि होने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया है, घटना के बाद से ही परिवार जनो का रोरोकर बुरा हाल है,वही स्थानीय जन इस पूरे मामले को लेकर शोक संतप्त है।

          इस मामले में एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मानपुर थाने में पदस्त एएसआई राजेन्द्र तिवारी को मामले में लापरवाही बरतने पर लाइन अटेच किया गया है, साथ ही 5 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित की गई है, जो जल्द ही रिपोर्ट पेश करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow