कुएं मे गिरकर मादा तेदुआ की मौत

Jul 17, 2025 - 22:03
 0  5
कुएं मे गिरकर मादा तेदुआ की मौत

उमरिया। उप संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व ने बताया कि एक वन्यजीव तेन्दुआ (मादा) की मृत्यु की घटना जिसका स्थल वन परिक्षेत्र मानपुर (बफर) की बीट समरकोइनी के कक्ष क्रमांक पी.एफ.-366 से लगे राजस्व क्षेत्र ग्राम मरईखुर्द यादव मोहल्ला के कुएं में गिरकर डूबने का प्रकाश में आई है, जिस पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश, भोपाल से जारी दिशा-निर्देश अनुरूप त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का सुरक्षित किया गया व डॉग स्क्वाड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आसपास छीनबीन की कार्यवाही की गई।

          पोस्टमार्टम वन्यजीव चिकित्सक डॉ. राजेश तोमर वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी बाँ.टा.रि. उमरिया एवं डॉ. विपिनचन्द्र आदर्श पशु चिकित्सा अधिकारी मानपुर के द्वारा किया गया है। वन्यजीव तेन्दुआ के शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाये गये है।  निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शवदाह भस्मीकरण की कार्यवाही वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया डॉ. अनुपम सहांय, उप वनमण्डलाधिकारी मानपुर बी.एस. उप्पल, वन परिक्षेत्राधिकारी मानपुर एम. के. अहिरवार, तहसीलदार मानपुर पंकज तिवारी, एन.टी.सी.ए. प्रतिनिधि डॉ. ज्ञानेन्द्र प्रजापति, स्थानीय पंचों व अन्य की उपस्थिति में की गई। समस्त कार्यवाही की फोटोग्राफी एवं वीडियाग्राफी की गई है। प्रकरण में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow