पानी की बूंद को तरस रहे हैं ग्रामीण

May 20, 2022 - 11:45
 0  28
पानी की बूंद को तरस रहे हैं ग्रामीण

उमरिया।  शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल एवम निस्तार आदि के लिए पानी की  भारी किल्लत है, खास तौर से ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात बद से बदतर है।  जिन क्षेत्रों में हैंडपम्प या जल के दूसरे स्रोत खराब है, वहां मेन्टेनेन्स कार्य में भी विभागीय स्तर पर शिथिलता है।  जनपद मानपुर के ग्राम झाल में तो हालत और भी खराब है, यहाँ झाली टोला निवासी चमरू कोल के घर के पास, मिहीलाल कोल के घर के पास,सुखराम कोल के घर के पास और रामलाल कोल के घर के पास के चारों हैंडपंप लंबे दिनों से खराब है, क़ई बार विभागीय स्तर पर इसकी शिकायत भी की गई परन्तु हैंडपम्प मेंटेनेंस को लेकर फिलहाल कोई पहल नही की गई है।स्थानीय ग्रामीण लंबी दूरी तय कर पानी की व्यवस्था करने मजबूर है। 

          पानी की किल्लत महज ग्राम झाल में ही नही बल्कि जिले के क़ई ग्राम पानी की किल्लत से दो चार हो रहे है।  इन प्रभावित क्षेत्रों में किसी तरह ग्रामीण दूर-दराज से पानी संजोकर अपनी प्यास बुझा रहे है।  ग्रामीणों की मांग है कि बिगड़े हैंडपम्पों का अतिशीघ्र मेन्टेनेन्स कराया जाए, जिससे सहजता से शुद्ध पानी की प्रभावित क्षेत्रों में उपलब्धता हो सके,वही पानी के लिए परेशान ग्रामीणों को भी राहत मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow