जुआ खेलते पुलिस ने धर दबोचा

Nov 26, 2025 - 23:05
 0  2
जुआ खेलते पुलिस ने धर दबोचा

प्रकरण में 32500/- रूपये नगद, 52 ताश के पत्ते एवं 04 मोटरसायकिल जप्त

उमरिया।  पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जारी निर्देश के पालन में थाना नौरोजाबाद पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.11.2025 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम दैगवां में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई, जिस पर दिनेश सोनी के घर के पास बिजली के खंभे के नीचे स्ट्रीट लाइट की रौशनी में रूपये-पैसो की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 10 आरोपियों को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 32500/- रूपये नगद, 52 ताश के पत्ते एवं 04 मोटरसायकिल जप्त की जाकर आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर अग्रिम विधिसंगत कार्यवाही की गई ।

आरोपीगण जिनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया उनमे राहुल शीतलानी पिता दीपक शीतलानी निवासी बाजारपुरा थाना नौरोजाबाद,  मो. नवाब अहमद पिता अबरार अहमद निवासी पांच नंबर थाना नौरोजाबाद, राहुल बर्मन पिता विश्नू वर्मन निवासी पांच नंबर थाना नौरोजाबाद, गुड्डा गुप्ता पिता स्व. दशरथ प्रसाद निवासी बाजारपुरा थाना नौरोजाबाद, शम्भू रजक पिता शिव प्रसाद निवासी पांच नंबर थाना नौरोजाबाद, संजय वर्मा पिता स्व. बाबूलाल वर्मा निवासी कृष्णा कालोनी थाना नौरोजाबाद, अमित सिंह पिता स्व. विजय सिंह निवासी बाजारपुरा थाना नौरोजाबाद, अतुल सोनी पिता प्रताप सोनी निवासी बाजारपुरा थाना नौरोजाबाद, सत्यजीत बर्मन पिता रघुनाथ वर्मन निवासी कृष्णा कालोनी थाना नौरोजाबाद, वाजिद खान पिता स्व. वाहिद खान निवासी दैगवा थाना नौरोजाबाद हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow