मतदान दलों का प्रषिक्षण संपन्न
उमरिया । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया जारी है। मतदान दलों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय रणविजय प्रताप ंिसह महाविद्यालय, आदर्श महाविद्यालय उमरिया में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मतदान दल प्रशिक्षण प्रभारी अभय पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षण देते हुए बताया गया कि मतदान दल में पीठासीन अधिकारी के अतिरिक्त चार सदस्य रहेंगे। पीठासीन अधिकारी मतदान कंेद्र के समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी रहेंगे । मतदान अधिकारी क्रमांक एक मतदाता सूची की चिन्हित प्रति एवं अमिट स्याही के प्रभारी रहेंगे। मतदान अधिकारी क्रमांक 2 पंच एवं सरपंच के मतपत्र जिसका रंग सफेद एवं नीला होगा के प्रभारी रहेंगे। मतदान अधिकारी क्रमांक 3 जनपद एवं जिला पंचायत के मतपत्र के प्रभारी रहेंगे, जिनका रंग पीला एवं गुलाबी होगा। मतदान केंद्र में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति निर्वाचन प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी , रिटर्निग आफीसर , कार्य पालिक मजिस्ट्रेट तथा आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेगे। प्रशिक्षण में चैलेज वोट एवं टेण्डर वोट के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त मतपत्र लेखा तैयार करने, महिला मतदाताओं के मतदान करने के पश्चात विकर्ण से नंबर काटने तथा मतदाता सूची का नंबर चिन्हित करनें के निर्देश दिए गए। मतदाता को अपनी पहचान स्थापित करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप समस्त अभिलेख मान्य किए जायेंगे। मतदान के पश्चात मतपत्र अभिलेख एवं मतदान पेटी की सीलिंग आदि की कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात मतदान केंद्र पर ही मतगणना की कार्यवाही की जाएगी, जिसकी जानकारी संबंधित अभ्यर्थी या उसके अभिकर्ता को अनिवार्य रूप से देकर उसकी पावती प्राप्त करनी होगी।
What's Your Reaction?