उमरिया)। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने नगरीय निकायों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के बाद रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नाम निर्देशन लेने की प्रकिया प्रारंभ कर दी गई है। नाम निर्देशन भरने के तीसरे दिन नगर पालिका उमरिया, नगर परिषद चंदिया, नगर परिषद नौरोजाबाद में किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किया।
मानपुर में वार्ड क्रमांक 11 से एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने नगरीय निकायों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के बाद रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नाम निर्देशन लेने की प्रकिया प्रारंभ कर दी गई है। तीसरे दिन नगर परिषद मानपुर में वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय प्रेमदास पिता रामदास ग्राम मानपुर वार्ड नंबर 6 ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।
पार्षद पद के निर्वाचन को सुगमता पूर्वक संपन्न कराने हतु अधिकारियों, कर्मचारियों के मध्य किया गया कार्य विभाजन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2022 हेतु पार्षद पद के निर्वाचन कार्य को बिना किसी रूकावट के सुगमता पूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी, कर्मचारियों के मध्य कार्य विभाजन किया जाकर , सौपें गये दायित्वों को निर्वहन करनें के दिए गए है।
नाम निर्देशन पंजी का संधारण एवं इंद्राज , नाम निर्देशन पत्रों की जांच का दायित्व रामलाल पनिका राजस्व निरीक्षक लोढ़ा, विनीत कुमार द्विवेदी सहा0ग्रेड- 03 तहसील चंदिया, सूर्यकांत सोनी पटवारी तहसील चंदिया, प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों का मतदाता सूची से मिलान करने का दायित्व विनोद सिंह उइके पटवारी तहसील चंदिया, गुंजेश्वरी प्रसाद जायसवाल पटवारी , निक्षेप राशि प्राप्त कर रसीद प्रदान करने के लिए राजेंद्र प्रसाद गुप्ता सहा0ग्रेड- 2 नगर परिषद चंदिया, नाम निर्देशन पत्रों की ऑनलाईन इन्ट्री करने का दायित्व प्रियंक अग्रवाल सहा0 प्रबंधक ई गर्वनेंस, उमेश कुमार एलाड़ी डाटा एन्टी ऑपरेटर तहसील चंदिया, श्वेता अग्रवाल सहा0प्रो0 उमरिया, शपथ पत्र की पीडीएफ फाईल बनानें का दायित्व शारदा प्रसाद यादव डाटा एन्ट्री ऑपरेटर निर्वाचन चंदिया, रामदास कास्डे पटवारी तहसील चंदिया, समय पर सौंपे गये सभी कार्य का दायित्व राकेश कुमार गुप्ता भृत्य नगर परिषद चंदिया, सुंदरलाल यादव कोटवार तहसील चंदिया को सौंपा गया है।