जिला क्रिकेट संघ की अंडर-18 टीम घोषित
उमरिया। जिला क्रिकेट संघ उमरिया के द्वारा विगत दिवस लिए गए अंडर _18 क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन उनकी योग्यता तकनीक और कौशल को देखते हुए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने सभी चयनकर्ताओं से विचार विमर्श करने के पश्चात अंतिम 15 खिलाड़ियों की घोषणा की है जिसमें कृष कोल, शिवम बैगा, आकाश रैदास, रविंद्र सिंह, कृष्ण केवट, आदर्श खटीक, पार्थ शुक्ला, आर्यन तिवारी, सुशांत तिवारी विकेटकीपर, वासु नारायण, आशुतोष रौतेल, मानवेंद्र सिंह, यावर सिद्दीकी, देवांश सिंह एवं चंद्रशेखर सिंह को शामिल किया गया है टीम के कप्तान कृष कोल एवं सुशांत तिवारी को उप कप्तान बनाया गया है, टीम के कोच एवं मैनेजर हिमांशु यादव को नियुक्त किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव नीरज चंदानी ने देते हुए बताया कि टीम आज शहडोल के लिए रवाना होगी जहां वह अपना पहला मल्टीडेज मैच अनूपपुर के खिलाफ खेलेगी जिला क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारियों ने टीम के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के साथ अच्छे खेल प्रदर्शन की कामना की है।
What's Your Reaction?