अमानक साइलेंसर का वाहन में उपयोग कर ध्वनि प्रदूषण कर रहे 05 वाहन चालको के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

Oct 20, 2023 - 08:51
 0  49
अमानक साइलेंसर का वाहन में उपयोग कर ध्वनि प्रदूषण कर रहे 05 वाहन चालको के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

उमरिया।  पुलिस मुख्यालय म.प्र. भोपाल के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उमरिया के मार्गदर्शन में थाना यातायात उमरिया पुलिस द्वारा शहर में अमानक साइलेंसर का उपयोग कर ध्वनि प्रदूषण कर रहे वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही करते हुए विगत दिनों क्रमशः उल्लेखित कुल 05 वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की गई ।

           वाहन क्रमांक MP18-MS-6125, वाहन क्रमांक MP54-MD-0898, वाहन क्रमांक MP54-MA-6522, वाहन क्रमांक MP54-MA-8123, वाहन क्रमांक MP54-MB-2269 समस्त वाहन चालकों एवम आम नागरिकों को यातायात के नियमों का अनिवार्यतः पालन करते हुए वाहन चलाने की समझाइश दी गई।

           उपरोक्त कार्रवाई में थाना यातायात से थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही ।

अपीलः-

          उमरिया पुलिस आमजन से अपील करती है यातायात नियमों का पालन करें, स्वयं एवं परिवार को सुरक्षित रखें ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow