संपन्न हुआ दीक्षांत समारोह एडीजीपी के मुख्य आतिथ्य में

Oct 20, 2023 - 09:08
 0  12
संपन्न हुआ दीक्षांत समारोह एडीजीपी के मुख्य आतिथ्य में

उमरिया।  पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया में संचालित 38वें नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र 2023 में प्रशिक्षणरत 293 नव-आरक्षकों का आज दिनाँक 19.10.2023 को दीक्षांत समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

          दीक्षांत समारोह के मुख्यअतिथि डी.सी. सागर (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल मध्यप्रदेश रहे। कार्यक्रम में जिला उमरिया के पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू, पी.टी.एस. उमरिया पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा पटेल, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम व संस्था के सभी अधिकारी/कर्मचारी, जिला उमरिया के विद्यालययीन छात्र छात्राएं, नव आरक्षकों के अभिभावकगण, उमरिया जिला के पत्रकारगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। दीक्षांत समारोह में सभी नवआरक्षकों द्वारा अत्यंत उत्साह के साथ दीक्षांत परेड का प्रदर्शन किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज के नीचे से गुजरते हुये मुख्य अतिथि को सलामी प्रस्तुत की गई साथ ही पुलिस अधीक्षक पी.टी.एस.उमरिया द्वारा प्रशिक्षु नव आरक्षकों को देश भक्ति एवं जन सेवा की शपथ दिलाई एवं पूरे प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षकों को पुरष्कृत किया गया।

          दीक्षांत परेड में नव आरक्षकों के कदम 6वीं बटालियन जबलपुर के बैंड एवं नवोदय विद्यालय उमरिया के बैंड की करतल ध्वनि पर चले। दीक्षांत परेड के परेड कमांडर कपिल आयाम जिला शहडोल , परेड टूआईसी पुष्पराज पटेल जिला कटनी रहें एवं सत्र के सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी नव आरक्षक अंकित सिंह जिला-रीवा रहे। इसी क्रम में सभी पुरुस्कार विजेताओं को पुरस्कृत कर, तत्पश्चात मुख्य अतिथि डी.सी. सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल द्वारा छात्र-छात्राओं एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों एवं नव आरक्षकों को यातायात सुरक्षा के संबंध में समझाइश भी दी गई एवं दीक्षांत समारोह का समापन आभार प्रदर्शन के उपरांत किया गया। दीक्षांत समारोह के पश्चात् , मुख्य अतिथि डी. सी. सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन, शहडोल एवं पुलिस अधीक्षक पीटीएस उमरिया श्रीमती प्रतिमा पटेल द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow