काम से निकाले जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन
उमरिया। मध्यान भोजन में लगे स्व सहायता समूह की रसोईया कार्यकर्ताओं को काम से निकाले जाने को लेकर प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के अनुसार स्कूल में लगे मध्यान भोजन बना रही महिलाओं को निकाल दिया गया है, जिस कारण कही न कही उनके जीवकोपार्जन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
गरीब महिलाएं रसोईया का काम कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थी, अचानक उन्हें काम से निकालने पर जीवन को पालने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया गया कि समय समय पर मांगो को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई सुध नहीं ली गई। महासंघ द्वारा दिए गए आदेश को न मानने की बात कही है और महिलाओं को लगे हुए मध्यान भोजन बनाने के कार्य से न निकालने की अपील की गई है।
What's Your Reaction?