बांधवगढ़ में चला मामा का बुलडोजर,अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन
उमरिया। उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में भू-माफ़ियायों के विरुद्ध चला मामा का बुलडोजर,अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराई गई 20 लाख रुपये मूल्य की बेशकीमती जमीन,सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रिसोर्ट बनाने की तैयारी में थे भूमाफिया।
उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के मुख्यालय ग्राम ताला में प्रदेश के मुखिया मामा शिवराज सिंह का फिर बुलडोजर चला है और भूमाफियाओं के चंगुल से तकरीबन 20 लाख रुपये मूल्य की बेशकीमती सरकारी जमीन खाली कराई गई है बता दें ग्राम ताला में स्टेट हाइवे से लगी बेशकीमती जमीन में कब्जा कर भूमाफिया रिसोर्ट बनाने की फिराक में थे,कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच कराई गई और शुक्रवार को राजस्व और पुलिस के अमले ने मौके पर पंहुचकर सरकारी जमीन पर किये गए कब्जे को जेसीबी से ढहा दिया है।
What's Your Reaction?