धान उपार्जन हेतु अब तक 6460 किसानों ने कराया स्लॉट बुक

Dec 6, 2024 - 23:50
 0  29
धान उपार्जन हेतु अब तक 6460 किसानों ने कराया स्लॉट बुक

उमरिया ।  डिप्टी कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी मीनांक्षी इंगले ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024- 25 मे समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानो से उमरिया जिले में समर्थन मूल्य पर 36 धान उपार्जन केन्द्र के माध्यम से 6460 किसानों ने स्लॉट बुक कराया है ।

          उन्होने बताया कि जिले में संचालित समस्त धान उपार्जन केन्द्रों पर शासन के निर्देशानुसार पंजीत एवं स्लॉट बुकिंग किसानों से समर्थन मूल्य पर औसत अच्छी गुणवत्ता एफ ए क्यू धान कॉमन न्यूनतम समर्थन मूल्य रूपये 2300 प्रति क्विटल की दर से कृषको से धान उपार्जन का कार्य 2 दिसंबर प्रारंभ हो गया है जो 20 जनवरी तक 2025 तक किया जाएगा । धान उपार्जन का कार्य सप्ताह में पांच दिवस सोमवार से शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक किया जाएगा ।

          कृषक, नामिनी व्दारा विक्रय हेतु लाई गई उपज की केंद्र पर सर्वप्रथम कृषक तौल पर्ची जारी की जाएगी जिसमें स्लॉट बुकिंग क्रमांक, अनुमानित मात्रा, एवं वाहन का प्रकार की प्रविृष्टि की जाएगी उसके उपरांत स्कंध की साफ सफाई , नान एफ एक्यू स्कंध होने पर गुणवत्ता परीक्षण एवं ए एफ क्यू स्कंध की तौल उपरांत देयक जारी किया जाएगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow