अनुभूति कैंप की तैयारियों में जुटा पार्क प्रबंधन
15 दिसंबर से पार्क बांउड्री के किनारे बसे गांवों के स्कूली बच्चे वन और वन्य प्राणीयों से होंगें जागरूक
उमरिया। बाघों के नाम से मशहूर बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूली बच्चों को वन और वन्य प्राणियों को लेकर जागरूक किया जाएगा। 15 दिसंबर से शुरू होने वाले अनुभूति कैंप की तैयारियों में बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व प्रबंधन जुट गया है।
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व प्रबंधन के नौ परिक्षेत्रो में अनुभूति कैंप का आयोजन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जाएगा। पार्क बांउड्री के किनारे बसे गांवों के स्कूली बच्चों को जंगल में ले जाकर वनों की जानकारी दी जाएगी। पेड़ पौधों की प्रकृति में आवश्यकता और महत्व को बताया जाएगा। एवं वन्य प्राणियों के बारे में जानकारी देकर वन्य प्राणियों को सुरक्षित रखने और स्वयं सुरक्षित रहने की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण में बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय ने भी 29 शासकीय और दो अशासकीय प्रेरकों को एवं बच्चों को देने वाली जानकारी के बारे में बताया। उपवन मंडल अधिकारी मानपुर बी एस उप्पल ने बताया कि टाईगर रिजर्व में शुरू होने वाले 15 दिसंबर से अनुभूति कैंप की तैयारी शुरू कर दी गई है।
बच्चों को वन्य प्राणियों की जानकारी दी जाएगी। जंगल में ले जाकर वन भोज भी कराया जाएगा। मध्य प्रदेश इको टूरिज्म बोर्ड इस कार्यक्रम का आयोजन करवाता है। हमारे मास्टर कमलेश नंदा ने 31 प्रेरकों को प्रशिक्षण दिया है। साथ उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित एन टी सीऐ के मेंबर चन्द्र मोहन खरे एवं दा कार्बेट फाऊंडेशन के डाक्टर ज्ञानेंद्र प्रजापति भी शामिल रहे।
What's Your Reaction?