पुलिस (सायबर सेल) की मदद से करीब 01 लाख रूपये कीमत का गुमा हुआ आईफोन मिला वापस

Aug 30, 2024 - 20:02
 0  44
पुलिस (सायबर सेल) की मदद से  करीब 01 लाख रूपये कीमत का गुमा हुआ आईफोन मिला वापस

उमरिया।  पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू के निर्देशन में सायबर सेल उमरिया, गुम मोबाइल की शिकायतो पर लगातार कार्यवाही करते हुये उन्हे खोजकर उनके असली स्वामी को वापिस कर रही है । इसी कड़ी में आवेदक अधिवक्ता पुष्पराज सिंह द्वारा दिनांक 23.07.2024 को करीब 01 लाख रूपये की कीमत का आईफोन गुमने की शिकायत सायबर सेल में की गई थी, जिसे सायबर सेल द्वारा अपनी प्रतिदिन की कार्यवाही के तहत लगातार सर्च किया जा रहा था चूंकि फोन काफी कीमती था, जिस कारण आवेदक भी इसको लेकर काफी परेशान थे, पुलिस ने आवेदक की परेशानी को समझते हुये अपनी कार्यवाही जारी रखी ।

          लगातार जारी रखे गये प्रयासो के परिणामस्वरूप अंततः आवेदक को आईफोन जिला जबलपुर से खोजकर लाने में उमरिया पुलिस (सायबर सेल) को सफलता हाथ लगी । अपना फोन वापस पाने पर आवेदक अधिवक्ता पुष्पराज सिंह द्वारा उमरिया पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow