वरिष्ठ भाजपा नेता के बिगड़े बोल, आहत हुआ पत्रकार समुदाय

May 7, 2025 - 23:05
 0  150
वरिष्ठ भाजपा नेता के बिगड़े बोल,  आहत हुआ पत्रकार समुदाय

जमीन में ही बैठने लायक हैं पत्रकार यहीं बैठे रहने दो...

भाजपा नेता द्वारा पत्रकारों के लिए ऐसे शब्द बोलना निंदनीय- कांग्रेस

उमरिया।  जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना में भाजपा के वरिष्ठ नेता के बिगड़े बोल ने जिले भर के पत्रकारों को आहत कर दिया है।  मामला गुरुवार को उस दौरान का है जब कार्यक्रम को कवरेज करने के दौरान पत्रकारों को बैठने तक के लिए जगह नहीं थी, सत्ता में चूर नेताओं ने अधिकारियों की आवभगत में आम जन और पत्रकारों को भूल गये।  इस बात के लिए नाराज पत्रकार शांति पूर्ण रुप से जमीन में ही बैठना स्वीकार्य किया और बैठ गये, जिसको लेकर सभी ने इस पर आपत्ति जताई, मगर जबाब में यहीं मिला कि जब जगह ही नहीं है तो कहां बैठे, पत्रकारों की जगह को नेताओं ने घेर रखा है और मंत्री जी की खुशामद में लगे रहें, इसी दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथलेश मिश्रा ने भरे मंच में कहा कि "पत्रकार इसी लायक हैं और इनकी जगह भी यही है" इतना कहते ही पत्रकार भड़क गये और कड़ी आपत्ति जताई, बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और पत्रकारों के लिए आरक्षित बैठक व्यवस्था को खाली कराया, जहां फिर पत्रकार बैठे। एक बड़े ओहदे में बैठे जिम्मेदार भाजपा के नेता को इस तरह की बयान बाजी नहीं करनी चाहिए, एक ओर पहलगाम हमले के बाद पूरा देश एक है और हर कदम पर मीडिया सेना और सरकार के साथ खड़ी है, लेकिन सत्ता में मदमस्त भाजपा नेता ने पत्रकारों के लिए ऐसे शब्दों का उपयोग किया, जिसकी सभी पत्रकार कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं, साथ ही इस बात की शिकायत भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी से लेकर प्रदेशाध्यक्ष से की जायेगी।

          इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि भाजपा संविधान से हटकर हर कार्य करती है और संविधान के सभी स्तंभों का अपमान करना इनकी मंशा होती है, पत्रकारों के लिए इस तरह की टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow