वन विभाग ने निरीक्षण कर किया बाघ का अंतिम संस्कार

Jul 22, 2023 - 11:02
 0  70
वन विभाग ने निरीक्षण कर किया बाघ का अंतिम संस्कार

उमरिया।  प्रेस नोट के अनुसार बांधवगढ़ नेशनल पार्क के देवरी बीट बी में सतत गशती की जा रही थी, गशती के दौरान कक्ष क्रमांक 363 में एक बाघ मृत अवस्था में पाया गया। सूचना के बाद एन टी सी ए की गाईड लाइन अनुसार घटना स्थल के चारो ओर घेरा बंदी कर मेटल डिटेक्टर एवं डॉग एस्काइड टीम के माध्यम से सर्च कार्य किया गया। बाघ के शव का वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार किया गया।  बाघ के समस्त अंग सुरक्षित पाए गए।  प्रकरण में प्राथमिक पी ओ आर पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।  प्रथम दृष्टया बाघ के मृत्यु का कारण प्राकृतिक बताया जा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow