निर्वाचित सदस्यों को बांटे गए जीत के प्रमाण पत्र, साथ ही सदस्यों ने लिया विकास का संकल्प

Jul 16, 2022 - 11:26
 0  230
निर्वाचित सदस्यों को बांटे गए जीत के प्रमाण पत्र, साथ ही सदस्यों ने लिया विकास का संकल्प

उमरिया।  जिला पंचायत के 10 वार्डों के निर्वाचित सदस्यों को शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने विजयी प्रमाण पत्र प्रदान किया साथ ही 11 अगस्त से 17 अगस्त तक पूरे देश मे चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होकर अपने क्षेत्र के हर घर में इस अभियान को सफल बनाने का आग्रह पत्र भी प्रदान किया है, निर्वाचित सदस्यों ने भी जिला पंचायत में पूरी सुचिता और निष्पक्षता से परिषद का गठन कर मिशाल पेश करने की बात कही है।

कहाँ से कौन जीता-

          जिला पंचायत उमरिया के वार्ड 01 से ओमनारायण सिंह(अन्नू)वार्ड 02 से सावित्री मौजीलाल चौधरी वार्ड 03 से अनुजा पटेल 04 से सावित्री सिंह धुर्वे ,05 से केशव वर्मा 06 से मनोहर सिंह मरावी 07 से ओमकार सिंह 08 से मीना कैलाश सिंह ,09 से बेला अर्जुन सिंह एवं वार्ड क्रमांक 10 से हेमनाथ बैगा ने जीत हासिल की है।

नौ नए, सावित्री सिंह ने जीता चौथी बार चुनाव

          जिला पंचायत उमरिया के 10 वार्डों में से 9 वार्डों में जनता ने बड़ा उलटफेर करते हुए सभी नए प्रत्याशियों को चुनाव में जीत दिलाई है जिसमे सबसे ज्यादा युवा और कामकाजी महिलाएं सदस्य के रूप में विजयी हुए हैं,वहीं वार्ड क्रमांक चार से सावित्री सिंह ने लगातार चौथी बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव ऐतिहासिक मतों से जीता है,जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों ने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार जनता को समस्यायों से निजात दिलाने का संकल्प लिया है।



हर घर में लहराएगा तिरंगा

          जिला पंचायत उमरिया के सदस्यों को विजयी प्रमाण पत्र के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री का देशभक्ति से ओतप्रोत हर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का आग्रह पत्र दिए जाने से नवनिर्वाचित सदस्यों के उत्साह में दोगुना की वृद्धि हुई है, इससे जहां एक ओर क्षेत्र में विकास की बयार के मानक स्थापित होंगे वहीं देश जिले के कोने-कोने तक हर घर में देश की एकता और अखंडता के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की शान लहरायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow