खंडन : जिला कोषालय की भ्रामक जानकारी के संबंध में ये रही वस्तु स्थिति

May 16, 2024 - 22:49
 0  90
खंडन :  जिला कोषालय की भ्रामक जानकारी के संबंध में ये रही वस्तु स्थिति

उमरिया । वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने बांधवगढ टाईगर रिजर्व मे कार्यरत 133 स्थाई कर्मियो को माह मार्च 2024 से कोषालय अधिकारी की लापरवाही के चलते मजदूरी नही मिल रही के संबंध में खण्डन करते हुए बताया कि स्थाई कर्मियो का माह मार्च 2024 का वेतन देयक कार्यालय बांधवगढ टाईगर रिजर्व द्वारा कोषालय भेजा ही नही गया था । मार्च 2024 का वेतन माह अप्रैल 2024 मे नियमतः आनलाइन जनरेट होता है। (मार्च पैड अप्रैल) ।

          वेतन के लेखाषीर्ष परिवर्तन के संबंध मे बांधवगढ टाईगर रिजर्व द्वारा पत्र क्रमांक दिनांक 30 अप्रैल 2024 को 133 स्थाई कर्मियो का वेतन लेखाषीर्ष परिवर्तित किए जाने हेतु कोषालय को पत्र दिया गया था । कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक मप्र के पत्र भोपाल दिनांक 18 अप्रैल 2024 द्वारा आयुक्त कोष एवं लेखा पर्यावास भवन भोपाल को मैपिंग हेतु पत्राचार किया गया था। लेखाषीर्ष परिवर्तन का कार्य कार्यालय आयुक्त, कोष एवं लेखा पर्यावास भवन भोपाल से किया जाता है, जिसके लिए कोषालय द्वारा संचालक, कोष एवं लेखा पर्यावास भवन भोपाल को 3 मई को मैपिंग हेतु पत्र प्रेषित किया गया था। स्थाई कर्मियो के लेखाषीर्ष के मैपिंग का कार्य वर्तमान मे पूर्ण हो चुका है। 16 मई को बांधवगढ टाईगर रिजर्व उमरिया द्वारा उक्त स्थाई कर्मियो का वेतन देयक पारित किए जाने हेतु कोषालय मे सबमिट किया गया है, जिसका भुगतान नियमानुसार परीक्षण करके किया जाएगा। साथ ही पूर्व में स्थाई कर्मियों का वेतन देयक कोषालय मे भी कभी भी लंबित नही रखा गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow