युवक ने पलास के पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या, गांव में फैला मातम, परिवार वालों का रो रो के बुरा हाल
उमरिया। करकेली। थाना नौरौजाबाद के अंतर्गत ग्राम कल्दा निवासी ब्रजभान उर्फ गुड्डा अगरिया पिता राम सेवक अगरिया उम्र 36 लगभग पिता बीती रात्रि 11:30 अपने घर से 100 मीटर दूरी पर पलास के पेड़ में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।
इस संबंध में बताया गया युवक में आत्मघाती कदम उठाया है घटना की जानकारी लगाती हुई मौके पर नारौजाबाद पुलिस पहुंची आवश्यक कार्यवाही की जा रही है यह भी बताया है कि युवक की आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है पुलिस विवेचना के दौरान ही जानकारी हो पाएगी। क्या कारण रहा जिससे युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जबकि युवा के जूता कपड़ा पहने हुआ आखिरकार किन कारणों से ऐसा आत्मघाती कदम उठाया यह जांच का विषय है। हलाकि घर परिवार वालों का रो-रो का बुरा हाल बना हुआ है
What's Your Reaction?